Search
7k Network

BREKING NEWS DELHI: दीदी संग मम्मी पापा को देखकर करता ??? भाई ने बहन–मा–बाप को मार डाला । दिल्ली मर्डर का हैरान करने वाला सच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

DELHI TRIPLE MURDER : मां-बाप के लिए उनके बच्चे ही सब कुछ होते हैं मां-बाप अपने बच्चों के लिए हर दुख सहन करते हैं वह चाहते हैं कि उनके बच्चों को हर वह सुख मिले जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके । मां-बाप अपने बच्चों को कामयाब करने के लिए हर प्रकार की मशक्कत मेहनत करते हैं । मां-बाप चाहते हैं की बड़े होकर उनके बच्चे उनका सहारा बनेंगे । वह चाहते हैं कि बच्चे बड़ा होकर उनका नाम रोशन करें ।

 

दिल्ली में एक मां-बाप के साथ दिल दहला देने वाली घटना हो गई वह घटना किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही बेटे ने कर डाली जिसको उन्होंने बड़ी शिद्दत के साथ बड़ा किया पढ़ाया लिखाया इस काबिल बनाया कि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके बड़ा होकर इस बेटे ने अपने मां-बाप बहन की जान ले ली ।
बिल्कुल सही सुना आपने दिल्ली के नेबसराय में एक बेटे ने मां बाप बहन की चाकू गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी । मृतकों की पहचान राजेश (51) उनकी पत्नी कोमल (46)उनकी बेटी कविता (23)के रूप में हुई ।

मां बाप का बेटी लिए ज्यादा प्यार करना बना मौत का कारण

राजेश भारतीय सेना से रिटायर हो चुके थे । हत्यारे बेटे ने इस नरसंहार की वजह बेटी से ज्यादा प्यार करने को बताया । हत्यारे बेटे को लगने लगा था कि उसके मा बाप उसकी बहन से ज्यादा प्यार करते है । उसको ये भी लगने लगा था कि उसके मा बाप सारी प्रॉपर्टी उसकी बहन के नाम कर देंगें । इसलिए बेटे ने मां बाप की सालगिरह के दिन इस हत्या को अंजाम दिया । पुलिस ने हत्यारे बेटे अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस पूछताछ में हत्यारे बेटे ने ऐसे खुलासे किए जो आज के युग के मां-बाप को सोचने पर मजबूर कर देते हैं।

पिता डालता था पढ़ाई का दबाव
अर्जुन का उसके पिता के साथ अच्छा संबंध नहीं था । अर्जुन ने बताया कि मुझे बॉक्सिंग का शौक था जबकि उसका पिता राजेश उसपर पर हमेशा पढ़ाई को लेकर दबाव बनाता रहता था। एक दिन उसके पिता ने सबके सामने उसके साथ मारपीट की तब से लेकर वारदात तक वह बहुत गुस्सा था। एक दिन उसको लगा उसके मां-बाप सारी प्रॉपर्टी उसकी बहन के नाम करने वाले है । तब उसने इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की ।

बहन पढ़ाई में अच्छी थी जबकि मुझे ताने मिलते थे
हत्यारे अर्जुन ने बताया कि उसकी बड़ी बहन कविता पढ़ाई में अच्छी थी और मुझे अक्सर ताने मिलते थे। मुझे कोई भी परिवार में सपोर्ट नहीं करता था। एक दिन तो माता-पिता ने सबके सामने ही मुझे गाली गलौज दिया व मेरे से मारपीट की । उनका यह व्यवहार मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था । मेरा दिल उनकी तरफ से भर चुका था और मैं मन में ठान ली थी कि इनको रास्ते से हटा दूंगा।

कैसे किया ये नरसंहार (ट्रिपल मर्डर को अंजाम)
आरोपी अर्जुन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी बहन ग्राउंड फ्लोर में रहती थी । और माता-पिता ऊपर वाले फ्लोर में सोते थे उसने सबसे पहले अपनी बड़ी बहन कविता की हत्या की । पुलिस ने बताया कि उसने सभी के गले पर वार किया जिस वजह से बाहर के लोगों को आवाज सुनाई नहीं दी पुलिस ने यह भी बताया कि सभी हत्याओं को उसने अकेले ही अंजाम दिया है ।

कैसे खुला हत्या का राज
पुलिस पूछताछ में हत्यारे अर्जुन ने बताया कि वह सुबह घर के बाहर ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था । जब वह वापस आया तो उसने देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर उसकी बड़ी बहन कविता का शव पड़ा है ऊपर वाले फ्लोर में जाकर देखा तो उसके पिता और माता का शव पड़ा है । उसने बताया कि पिता के गले पर चुन्नी लिपटी हुई थी वह मां के ऊपर कंबल पड़ा हुआ था । उसने देखा कि तीनों की किसी धारदार हथियार से गर्दन को रेतकर हत्या की गई है। सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही स्पेशल पुलिस कमिश्नर मधुप तिवारी तिवारी, जॉइंट पुलिस कमिश्नर एसके जैन सहित फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। उन्हें पहले तो ताला लगे होने पर शक हुआ। यहीं से पुलिस ने पूछताछ की और परत दर परत राज खुल गए।

Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network