सड़क हादसे के बाद गाड़ी में चोट लगने के बाद बेहोस हुए सुभाष बराला।
हरियाणा में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में सुभाष बराला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।सुभाष बरवाला को उपचार के लिए हिसार के सपड़ा हस्पताल में एडमिट करवाया गया है। हादसा भिवानी के गांव शेर पुरा के पास बताया जा रहा है। जब यह हादसा हुआ तब सुभाष बराला लोहारू की तरफ जा रहे थे।हादसे के बाद से ही भाजपा नेताओं का सपड़ा अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं सुभाष बराला के परिजनों को मामलेकी सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सड़क पर जाते समय राज्यसभा सांसद की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।हादसे के समय गाड़ी की टक्कर से पेड़ टूटकर गिर गया। सुभाष बराला के ड्राइवर के साथ वाली सीट पर आगे बैठे थे। हादसे में ड्राईवर को भी चोटें लगी हैं। इनके हालात काफी गंभीर है ।…