Search

प्यार में किया पागलपन खुद को पेट्रोल डालकर जला लिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लेडी डॉक्टर ने लगाई खुद को आग :

उदेश की पत्नी ने बताया कि खुद से लगाई आग , उदेश ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा की भावना खुद पेट्रोल लेकर दीवार कूद कर आई थी।

 

आपको बता दें कि राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

हिसार पुलिस का दावा है कि भावना उदेश पर उसकी पत्नी से तलाक लेने और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी , इस कारण उदेश ने भावना को जला दिया। क्योंकि 24 अप्रैल को जली हुई हालत में ही उदेश ही भावना को अस्पताल से लेकर गया था ।

उद्देश के घर उसकी मां मुनेश और पत्नी निक्की रहती है। उन्होंने बताया कि भावना काफी लंबे समय से उदेश के प्यार मे पागल है। लेकिन भावना की मां गायत्री ने उद्देश शादी नहीं होने‌ दि ।

जिस दिन यह घटना हुई । उद्देश ने अपनी पत्नी को बताया कि भावना उसके क्वार्टर में दीवार कुद कर आ गई और उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

घटना‌ की पूरी जानकारी ‌। 

उद्देश की पत्नी ने बताया कि भावना उद्देश की मामा की साली थी । 2018 में भावना और उद्देश के रिश्ते की बात चली थी मगर रिश्ता नहीं हुआ गायत्री की यानी भावना कि मां ने‌ रिश्ते से इनकार कर दिया। कहां की हमारी लड़की अभी आगे और पढ़ेंगी। इसलिए गायत्री ने भावना को एमबीबीएस के लिए विदेश भेज दिया। रिश्ता तो नहीं हुआ मगर भावना उद्देश से मन ही मन प्यार करने लगी थी।

मामूली क्लर्क है : गायत्री 

भावना की मां गायत्री ने उद्देश को मामूली क्लर्क बताया। इसका कारण रिश्ता नहीं हो पाया ‌। इसके बाद भावना ने उद्देश की मां से बात की जब उद्देश की मां ने भावना को 15 दिन का समय दिया और कहा अपनी मां को मना लो । मगर ऐसा नहीं हो पाया ।

निक्की ने बताया कि भावना और उद्देश का रिश्ता वह पहले से ही जानती थी जब उनकी सगाई हुई तो उदेश ने उनके रिश्ते का पूरा सच निक्की के सामने रख दिया था।

2021 दिसंबर में उनकी शादी हो गई अब उनका एक डेढ़ साल का बेटा भी है  ।

उद्देश ने भावना को ब्लॉक कर रखा था

निक्की ने बताया कि वह कुछ समय से उसे चैटिंग कर रही थी वह अक्सर कहती थी कि वह डिप्रेशन में है , और वह कहती की उद्देश से कह‌ दो की एक दोस्त के नाते मुझसे बात करें जब वह नॉर्मल हो जाएगी तो वह बात करना बंद कर देगी । भावना ने निक्की से कहा कि एक बार उद्देश से बात करवा दो । तब निक्की ने बात करवाने के लिए भावना को हां कर दिया ।

भावना ने खुद को लगाइए आग 

निक्की ने बताया कि जब उसका पति क्वार्टर में था तो उसका पति उसे फोन कर बताता है कि भावना पीछे वाली दीवार से कूद कर उसकी क्वार्टर में आ गई और फिर बैग से पेट्रोल की शीशी निकाल खुद पर डालने लगी और खुद को आग लगा ली । इसके बाद वह भावना को सोनी बन  हॉस्पिटल ले गया वहां उसका इलाज चल रहा था मगर इलाज के बीच में ही भावना की मां उसे लेकर राजस्थान चली गई । इसी बीच निक्की का कहना है कि उन्हें तो भावना की मां पर ही शक है।

निक्की ने पुलिस के सामने बताया कि कैसे वह उद्देश से बात करने के लिए गिड़गिड़ाती थी । उसका प्यार एक तरफ और पागलपन है , जो कि उसके परिवार के लिए लिए खतरनाक है। भावना जिद लगा कर बैठी थी कि उसे  किसी भी हालत में उदेश चाहिए ।

उद्देश की मां के आरोप : – 

उदेश की मां ने कहा कि भावना की मां ने उसके सामने यह शर्त रखी है कि भावना की पढ़ाई में 35 लाख का खर्चा हुआ है , यह पैसे वह उन्हें दे दे , इसके बाद वह शादी के लिए मान जाएगी मगर उद्देश्य की मां ने यह शर्त मानने से इनकार कर दिया । किस कारण उनकी शादी ना हो सकी।

इसके बाद उदेश की मां ने कहा कि मेरा बेटा दोषी नहीं हैं अगर वह दोषी होता तो वह भावना को अस्पताल कभी नहीं लेकर जाता नहीं अस्पताल का बिल नहीं भरता , ना ही भावना की जानकारी उसकी मां को देता , दोषी तो भावना की मां गायत्री है वह भावना को आधे उपचार में ही अस्पताल से राजस्थान ले गई।

भावना की मां गायत्री ने कहा :–

” मेरी बेटी बहुत होनहार थी और बहुत चंचल स्वभाव की थी। वह जब भी घर रहती घर को खुशियों से भर देती। मैं चाहती हूं मेरी बेटी जिस तरह से तडपी है आरोपी को भी उसी तरह से सजा मिले‌ “।

भावना की मां गायत्री के आरोप ,,,

भावना की मां का कहना है कि मेरी बेटी की मौत हादसा नहीं साजिश है आरोपी को जल्द सेजल पकड़ा जाए। भावना की ड्रेसिंग के दौरान उसकी मां ने देखा कि चेहरा पेट और घुटनों का हिस्सा जल चुका है । जब किसी के बल और पीठ सुरक्षित ‌थे । पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। गायत्री  ने आरोप लगाया कि हथियार से मारने के बाद उसे जला दिया गया। गायत्री की मां ने जल्द से जल्द न्याय की गुहार लगाई।

 पुलिस का दावा –

पुलिस का कहना है कि भावना उदेश पर शादी और पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी इसी बीच उसने खुद

पर पेट्रोल डालकर जला लिया ।

 

Priyanka Siwach
Author: Priyanka Siwach

ये भी पढ़ें...