Search
7k Network

लग गया सास और दामाद का पता । दामाद के साथ सास हुई फरार । कुछ दिन बाद थी बेटी की शादी ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक मामला सामने आया है । जिसने रिश्तों को तार तार कर दिया । जिसने पति – पत्नी के रिश्ते के साथ साथ मां बेटी ओर सास और दामाद के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया।      वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करे

कुछ दिन बाद बेटी की बारात आनी थी 16 अप्रैल को बेटी की बारात आनी थी। शादी की तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी,हल्दी, मेहंदी , संगीत ओर बरात के आने की तैयारी भी हो चुकी थी। लेकिन बेटी के हाथ पीले होने से पहले, बेटी की मां ने पूरी परिवार का मुंह काला कर दिया। मां ने अपनी ही बेटी की ग्रहस्ती बसने से पहले उजाड़ दी । जानते है क्यों ? क्योंकि जिस लड़के से बेटी की शादी तह थी, उसके साथ बेटी की मां खुद ही भाग गई।

अलीगढ़ का मनोहरपुर गांव यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार बंगलुरु में काम करते है । कुछ महीनों पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता, राहुल के साथ तह किया था । बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया ओर लाखों की नकदी की तैयारी भी करी। लेकिन शादी से पहले ही बेटी की मां (जितेंद्र की पत्नी ) दामाद को दिल दे बैठी और उसके साथ भाग गई , बेटी की शादी के लिए रखे गहने ओर cash भी लेकर चली गई।

कैसे शुरुवात हुई इस प्रेम कहानी की ? 

 

असल में जब बेटी का रिश्ता पक्का हुआ तो बेटी की मां ने अपने दामाद को एक महंगा फोन gift किया। फोन मिलने के बाद दोनों के बीच में बात चीत होना शुरू हुई। दोनों दिन भर में 20-20 घंटे बात करने लगे, यही नहीं राहुल अपनी सास के साथ रील भी बनाने लगा। ओर ये सिलसिला चलते चलते, दोनों के बीच में प्यार हो गया। ऐसे ही कई महीनों तक चलता रहा, फिर एक दिन वो हुआ जो कोई सोच भी नहीं सकता। शादी के ठीक 9 दिन पहले, सास अपने ही दामाद के साथ भाग गई।   जब से ये खबर सामने आई है, तबसे बेटी की तबियत खराब है।

शादी के कार्ड भी छप चुके थे 

जितेंद्र ने बताया कि वो अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने अपनी साली के घर गया हुआ था, कार्ड देकर जब वो वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है, उसने सोचा किसी काम से बाहर गई होगी, लेकिन कई घंटों तक वो घर नहीं लौटी, कुछ देर बाद पता चला कि दामाद भी अपने घर से गायब है। जिसके बाद छानबीन शुरू की गई तो सच सामने आया, पता चला कि होने वाला दामाद ही अपनी सास को भगा ले गया।

बेटी की हालत फिलहाल बहुत खराब है 

फिलहाल मां ओर होने वाले पति की करतूत से बेटी सदमे में है, उसका रो रोकर बुरा हाल है। अपनी मां ओर होने वाली पति की हरकत से वो बेहद गुस्से में है ओर उसने कहा कि मां मेरी जिंदगी बर्बाद कर गई, वो लड़का मुझसे बात भी नहीं करता था, बात करने की कोशिश करती थी तो कहता था कि वो अभी बीजी है, बाद m पता चला कि वो मेरी की मां के साथ बात करने में बिजी रहता था। मां ने सब कुछ उसी के कहने पर किया ओर हमारे घर का समान, जेवर ओर पैसे लेकर भाग गई। अब वो दोनों जिए या मारे उसी हमे कोई फरक नहीं पड़ता, हमे बस हमारा पैसा वापस चाहिए।

 

पुलिस ने जानकारी के अनुसार

फिलहाल पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू करदी हैं। ओर उनकी location का भी पता लगा लिया है, दोनों उत्तराखंड के रुद्रपुर में है। पुलिस को पता चला है कि दोनों बस से उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड गए है, फिलहाल पुलिस ने सारी जांच शुरू करदी है।

Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network