Search
7k Network

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा // भिवानी

भिवानी जिले के गांव केरू में हुई दिल दहला देने वाली घटना । एंड्रॉयड फोन ब्लास्ट होने की घटना सामने आई । जिस वजह से एक युवक घायल हो गया

20 साल का युवक जो 12th का विद्यार्थी है जिसका नाम प्रीतम रोहिला है । 5 उक्तबूतर को फ्लिप्कार्ट ईकॉमर्स वेबसाइट से एक स्मार्टफोन खरीदता है जो स्मार्टफोन Nothing कंपनी का होता है । जिसकी कीमत लगभग 13 हजार के आस पास होती है । प्रीतम जब बाइक से अपने किसी काम के लिए जा रहा था। उस वक्त मोबाइल फोन पेंट की जेब में होता है । अचानक से फोन में आग लग जाती है । जब उसे पता चला तो प्रीतम डर गया और बाइक कंट्रोल नहीं कर पाया जिस वजह से उसकी बाइक सामने जा रही ट्राली में लग गई ।

एक बड़ी दुर्घटना होने से प्रीतम बच गया । जब तक प्रीतम ने अपने आप को संभाला तब तक मोबाइल फोन की आग ओर ज्यादा हो चुकी थी । जिस वजह से उसके कपड़े भी जलना शुरू हो गए थे । उस आग की वजह से प्रीतम की थाई जल गई । एक दम से जब उसने मोबाइल फोन को जेब से बाहर निकाल के फेंका तो देखा कि मोबाइल फोन की बैटरी में आग लगी है । बैटरी की आग काफी टाइम तक जलती रही । इस हादसे के बाद प्रीतम अपने नजदीकी हॉस्पिटल में अपने इलाज के लिए जाता है । Notning कंपनी के मोबाइल फोन की वजह से हादसा होने की वजह से प्रीतम केरू पुलिस चौकी में इस घटना के लिए शिकायत करता है । लेकिन पुलिस चौकी ने DDR से मना कर दिया । इसके बाद प्रीतम एडवोकेट मनोज से मिलता है और पूरी घटना की जानकारी देता है

डवोकेट मनोज की अगुवाई में केरू चौकी में DDR दर्ज करवाई जाती है जिसके बाद प्रीतम ने कंज्यूमर कोर्ट में Nothing कंपनी के खिलाफ मुआवजे की मांग की है । प्रीतम का दावा है की ये सिर्फ एक हादसा नहीं कंपनी की लापरवाही है । जिसकी वजह से मेरी जान भी जा सकती थी या फिर मैं विकलांग भी हो सकता था । इसलिए मैं कंपनी से मुआवजे की मांग करूंगा जिस वजह से कंपनी को सबक मिले और भविष्य में कंपनी ऐसी लापरवाही ना करे।

घटना की पूरी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे

Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network