Search
7k Network

हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने की उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल : महम से विकास नेहरा को उतारा मैदान में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

   महम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विकास नेहरा 

हरियाणा में आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लडेगी । पार्टी ने सोमवार दोपहर बाद 20 उम्मीदवारों के नाम कि पहली लिस्ट जारी कर दी है पार्टी की इस लिस्ट से साफ दिखाई पड़ता है कि AAP हरियाणा में अकेले ही चुनाव लडेगी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी । इससे पहले AAP के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी कहा था कि अगर आज बात सिरे ने चढ़ी तो पार्टी सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी ।

पार्टी ने महम से विकास नेहरा को टिकट दी है । जबकि महम में हजपा से पूर्व विधायक श्री बलराज कुंडू,कांग्रेस से बलराम दांगी ,बीजेपी से दीपक हुड्डा , और श्री शमशेर खरकड़िया की पत्नी राधा अहलावत भी पंचायत पर पंचायत किया जा रही हैं । तो देखना यह होगा की जनता का रुझान किसकी तरफ है ।क्या इन दिग्गज नेताओं के बीच विकास नेहरा सीट पर अपनी जीत कायम कर पाएंगे ।

राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।

 

AAP की पहली लिस्ट की खास बातें

 

*AAP ने जिन 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें 12 सीट टों पर पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है।

 

इस लिस्ट में 19 चेहरे नए हैं। इनमें से सिर्फ एक ही उम्मीदवार पवन फौजी को AAP ने रिपीट किया है, जो उचाना कलां से चुनाव लड़ रहे हैं।

 

कैथल जिले की कलायत सीट से AAP ने पार्टी के प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को टिकट दिया है। कैथल जिले को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का गढ़ वाला जिला माना जाता है।

 

* पुंडरी से उम्मीदवार बनाए नरेंद्र शर्मा प्रदेश में मंत्री रह चुके हैं।वह इस सीट से लगातार 5 चुनाव हार चुके हैं। लोकसभा चुनावसे पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन की थी।

 

उम्मीदवारों की लिस्ट…

 

 

Ravi Bhar
Author: Ravi Bhar

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network