महम से कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम दांगी
हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस ने अपने चारों उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। जबकि भाजपा ने अभी तक 3 उम्मीदवार ही मैदान में उतारे हैं। भाजपा ने रोहतक की सीट होल्ड की हुई है। रविवार को जारी 9 उम्मीदवारों की सूची में एक नाम महम से प्रत्याशी बलराम दांगी का भी शामिल रहा। अब तक कांग्रेस हरियाणा में कुल 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी हैं। जिसमें जिनमें से रोहतक जिले के चारों उम्मीदवार फाइनल हो गए हैं ।
इन चारों उम्मीदवारों में कांग्रेस के पूर्व सीएम सहित 3 विधायक शामिल हैं। जबकि भाजपा ने तीनों नए चेहरों को मैदान में उतारे है। बलराम दांगी जिला परिषद के वाइस चेयरमैन रहे हैं। वहीं अब महम हल्के में पिछले काफी समय से सक्रिय होकर राजनीति कर रहे हैं। वहीं बलराम दांगी के पिता आनंद सिंह दांगी महम हल्के से 4 बार विधायक रहे हैं। वहीं आनंद सिंह दांगी 3 बार महम विधानसभा से दूसरे स्थान पर रहे हैं ।
9० कांग्रेसियों के सपने रहे अधुरे
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा से पहले संभावित उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 94 उम्मीदवारों ने इस उम्मीद से आवेदन किए थे, कि उन्हें टिकट मिलेगी। सबसे ज्यादा कलानौर विधानसभा से 55 और सबसे कम गढ़ी-सांपला-किलोई से एक आवेदन आया था। इनमें से 4 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। बकाया 90 उम्मीदवारों के सपने धरे के धरे रह गए। उन्हें टिकट नहीं मिल पाई।
कांग्रेस की टिकट के लिए ये आए थे आवेदन
विधानसभा कांग्रेस के दावेदार
कांग्रेस के उम्मीदवार
भाजपा के उम्मीदवार