Search
7k Network

मुंढाल गांव से सब्जी बेचने वाला अचानक हुआ लापता । गाड़ी रोड पर खड़ी मिली ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

30 वर्ष का लड़का अचानक हुआ लापता

मुंढाल खुर्द (भिवानी) गांव से बजरंग नाम का लड़का जिसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास है वह 3 दिसंबर को अचानक लापता हो गया । बजरंग के पिता का नाम कृष्ण है बजरंग की शादी आज से ठीक 5 साल पहले हो चुकी है वह दो भाई और तीन बहने हैं । परिवार ने है जगह तलाश कर ली लेकिन कोई सुराग नहीं मिला । नजदीकी पुलिस को इस मामले की जानकारी दी । पुलिस ने गुमसदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस लगातार ढूंढने के प्रयास में लगी हुई है । इधर परिवार भी अपने लेवल पर ढूंढने में लगा हुआ है । 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे 

कैसे गायब हुआ बजरंग शर्मा

बजरंग गांव में ही अपनी गाड़ी से सब्जी फेरी का काम करता है । हर रोज की तरह बजरंग सुबह 4 बजे सब्जी लेने के लिए अपनी गाड़ी से हांसी की तरफ रवाना होता है । उसके साथी सब्जी फेरी वाले सुबह करीब 8 बजे गढ़ी गांव से गुजर रहे थे । उन्होंने देखा कि बजरंग की गाड़ी रोड के साइड में खड़ी है । उन्होंने गाड़ी देखते ही बजरंग के पास फोन किया लेकिन बजरंग का फोन घर पर ही था । तब घर वालों को पता चला बजरंग कही लापता हो गया । तब से लेकर खबर लिखने तक बजरंग का कोई अता पता नहीं था । 

गुमशुदा का मामला दर्ज कराया 

परिवार जनों ने इधर उधर ढूंढने की कौशिश की लेकिन बजरंग का कोई अता पता नहीं लगा । 24 घंटे के बाद सारी घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी गई । जिसपर पुलिस ने गुमशुदा का मामला दर्ज कर अपनी कारवाई शुरू कर दी ।

परिवार ने क्या बताया मीडिया को वीडियो यहां देखे

कल सुबह जब परिवार से मीडिया की बात चित हुई तो उन्होंने बताया परिवार में दो भाई हैं और 3 बहने हैं बजरंग गांव में ही सब्जी फेरी का काम करता है । बजरंग बहुत ही मेहनती और सादे स्वभाव का लड़का है । उसका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था ना किसी के साथ ज्यादा पैसों का लेनदेन था घर पर भी सबके साथ है अच्छा व्यवहार था । मोहल्ला वासियों ने कहा बहुत ही नेक लड़का है ऐसा लड़का पूरे मोहल्ले में नहीं है । पत्नी से बात हुई उन्होंने बताया मेरे साथ भी किसी प्रकार की कोई कहा सुनी नहीं हुई एक महीने पहले किसी बात को लेकर छोटा-मोटा झगड़ा हुआ था जो अब सब कुछ सही था। ना बजरंग को और ना ही मुझे (पत्नी) बजरंग से कोई शिकायत थी । लेकिन पता नहीं अचानक यह सब क्या हो गया जिस वजह से बजरंग की बहने बजरंग की माताजी बजरंग की धर्मपत्नी वह बजरंग के पिताजी बहुत ही चिंता में है । उन्होंने जनता से गुहार लगाई । किसी को बजरंग का कहीं पर भी कुछ भी पता हो तो कृपया हमें जरूर बताएं। संपर्क सूत्र –9813081913

 

बजरंग की फोटो (जो फिलहाल गुमशुदा है)


Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network