30 वर्ष का लड़का अचानक हुआ लापता
मुंढाल खुर्द (भिवानी) गांव से बजरंग नाम का लड़का जिसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास है वह 3 दिसंबर को अचानक लापता हो गया । बजरंग के पिता का नाम कृष्ण है बजरंग की शादी आज से ठीक 5 साल पहले हो चुकी है वह दो भाई और तीन बहने हैं । परिवार ने है जगह तलाश कर ली लेकिन कोई सुराग नहीं मिला । नजदीकी पुलिस को इस मामले की जानकारी दी । पुलिस ने गुमसदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस लगातार ढूंढने के प्रयास में लगी हुई है । इधर परिवार भी अपने लेवल पर ढूंढने में लगा हुआ है ।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे
कैसे गायब हुआ बजरंग शर्मा
बजरंग गांव में ही अपनी गाड़ी से सब्जी फेरी का काम करता है । हर रोज की तरह बजरंग सुबह 4 बजे सब्जी लेने के लिए अपनी गाड़ी से हांसी की तरफ रवाना होता है । उसके साथी सब्जी फेरी वाले सुबह करीब 8 बजे गढ़ी गांव से गुजर रहे थे । उन्होंने देखा कि बजरंग की गाड़ी रोड के साइड में खड़ी है । उन्होंने गाड़ी देखते ही बजरंग के पास फोन किया लेकिन बजरंग का फोन घर पर ही था । तब घर वालों को पता चला बजरंग कही लापता हो गया । तब से लेकर खबर लिखने तक बजरंग का कोई अता पता नहीं था ।
गुमशुदा का मामला दर्ज कराया
परिवार जनों ने इधर उधर ढूंढने की कौशिश की लेकिन बजरंग का कोई अता पता नहीं लगा । 24 घंटे के बाद सारी घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी गई । जिसपर पुलिस ने गुमशुदा का मामला दर्ज कर अपनी कारवाई शुरू कर दी ।
परिवार ने क्या बताया मीडिया को वीडियो यहां देखे
कल सुबह जब परिवार से मीडिया की बात चित हुई तो उन्होंने बताया परिवार में दो भाई हैं और 3 बहने हैं बजरंग गांव में ही सब्जी फेरी का काम करता है । बजरंग बहुत ही मेहनती और सादे स्वभाव का लड़का है । उसका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था ना किसी के साथ ज्यादा पैसों का लेनदेन था घर पर भी सबके साथ है अच्छा व्यवहार था । मोहल्ला वासियों ने कहा बहुत ही नेक लड़का है ऐसा लड़का पूरे मोहल्ले में नहीं है । पत्नी से बात हुई उन्होंने बताया मेरे साथ भी किसी प्रकार की कोई कहा सुनी नहीं हुई एक महीने पहले किसी बात को लेकर छोटा-मोटा झगड़ा हुआ था जो अब सब कुछ सही था। ना बजरंग को और ना ही मुझे (पत्नी) बजरंग से कोई शिकायत थी । लेकिन पता नहीं अचानक यह सब क्या हो गया जिस वजह से बजरंग की बहने बजरंग की माताजी बजरंग की धर्मपत्नी वह बजरंग के पिताजी बहुत ही चिंता में है । उन्होंने जनता से गुहार लगाई । किसी को बजरंग का कहीं पर भी कुछ भी पता हो तो कृपया हमें जरूर बताएं। संपर्क सूत्र –9813081913
बजरंग की फोटो (जो फिलहाल गुमशुदा है)
