Search
7k Network

महम / विधायक कुन्डु के साथ बहल्मबा गांव में उमड़ा जनसैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  1. रियाणा जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी के रुप में महम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड रहे , निर्दलीय विधायक बलराज कुन्डू द्वारा ग्रामीणो से अपने पक्ष में मतदान की अपील के साथ डोर टू डोर अभियान के तहत सोमवार को महम क्षेत्र के बड़े गांव में शामिल बहल्मबा गांव में पहुंचे। गांव में पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया। गांव से उमड़े भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुए विधायक बलराज कुन्डू ने कहा इस बार का चुनाव आम चुनाव नहीं है, लंबे समय से इस इलाके पर कुंडली मारे बैठे स्वयं भू नेताओं से छुटकारा दिलाने के साथ आपके बच्चों के रोजगार व क्षेत्र के चहुंमुखी विकास की रुपरेखा तय करेगा ।

 

Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network