Search
7k Network

महम के गांव मातो भैणी में फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 


गांव भैणी मातो मे हुई फायरिंग की वारदात को पुलिश ने हल करते हुवे वारदात मे शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया । आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया ।
अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
आरोपी की पहचान अमन उर्फ मोनू भराण गांव निवासी के तौर पर हुई ।


निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया 19 अगस्त को गन शॉटइंजरी में महिला सुषमा के घायल होने के बारे में खबर प्राप्त हुई।
पुलिस ने धारा 194/238/387 BNS व शस्त्र आअधिनियम के तहत मामला दर्ज किया
जांच में सामने आया कि गांव मे प्रोग्राम के दौरान फायरिंग हुई जिसमे सुषमा को गोली लगी।
सुषमा को इलाज केलिये गुरुग्राम अस्पताल में ले जाया गया ।

मामले की जांच उप.नि. नरेन्द्र द्वारा अमल मे लाई गई। जांच के दौरान 2 सितंबर को आरोपी अमन उर्फ मोनू गांव भराण निवासी को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि के रोहतक, हिसार व भिवानी में 3 मामले दर्ज हैं ।

Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network