बिहार के सीवान में जहरीली शराब के सेवन से 50 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, कई की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है । आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है ।कई मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है और कई को उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत है.
बिहार (Bihar) में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा 20 के पार जा चुका है. HR NEWS की टीम गुरुवार को सीवान जिले के खेरवा इलाके में पहंची जहां पर शराब के सेवन से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सीवान प्रशासन ने 20 लोगों के मौत की पुष्टि की है. हालांकि,स्थानीय लोगों का दावा है कि मौत का आंकड़ा 30 से ज्यादा है ।जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को खेरवा इलाके में जहरीली शराब का सेवन करने से आस-पास के गांव में लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई थी ।पीड़ित लोगों को सीवान, छपरा और पटना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां पर कई लोगों की मौत हो गई है.
जहरीली शराब के सेवन से 50 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं, कई की हालत से बेहद गंभीर बनी हुई है.आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. कई मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है और कई को उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत है ।
इस समय यहाँ हालात काफी गंभीर हैं। इन खबर कि सभी अपडेट पाने के लिए हमसे जुडे रहें ।