फरमाना (सोनीपत) गांव में एक किसान के घर में लगातार आग लग रही है । पिछेल करीब आधे महीने से पूरा परिवार सदमे में है । घर में लगातार आग लगने से सभी सदस्य में डर बना हुआ है । आग बड़ी ही रहस्य मई है । परिवार में करीब छोटे बड़े छः सदस्य है । जिनमें से किसान रामकृष्ण उनकी धर्मपत्नी, लड़का रिंकू , रामकृष्ण की पुत्र वधु, एक पौत्र व एक पौत्री जिनकी उम्र लगभग 4 से 5 साल है ।
https://youtu.be/M2oK3–jzCg?si=q8QvAT2CHlgx3kME
तांत्रिक लगा रहा है घर में लगातार आग
परिवार के अनुसार, जब मीडिया परिवार से पूछताछ करती है । परिवार का कहना है पिछले एक सप्ताह से आग का सिलशिला चला हुआ है । इसके बारे में उन्हें बिल्कुल भी अंदेशा नहीं है कि आग क्यों लग रही है । लेकिन हमें बताया गया है कि ये आग कोई दूर बैठा तांत्रिक लग रहा है । परिवार ने बताया अलग-अलग बाबा लोगों का कहना है कि यह आग किसी तांत्रिक के द्वारा लगाई जा रही है किसी का यह भी कहना है कि आपके घर में कोई जिंद, प्रेत आत्मा हो सकती है जो आपके घर में आग लग रही है । लेकिन हम किसी पाठ पूजा या किसी पाखंड अंधविश्वास में विश्वास नहीं रखते लेकिन जब हमारे ऊपर दुख आकर पड़ा है तो हमें सब स्वीकार करना पडा। हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं किसी प्रकार से आग लगनी बंद हो जाए ।
गहने और पैसे हुए जलकर राख
परिवार ने बताया सबसे पहले आग़ अलमारी के लॉकर में लगी जिसमें चांदी व सोने के गहने रखे हुए थे करीब 55000 के आसपास नकदी भी रखी हुई थी । आग से चांदी , सोने के गहने पिघल गए वह नकदी जलकर राख हो गई । लेकिन पैसों की राख हमें नहीं मिली ना ही जले हुए पैसे बरामद हुए जिससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि पैसे चोरी हो गए होंगे । या फिर दूर बैठा तांत्रिक पैसे उड़ा ले गया होगा । उसके बाद यह आग लगने का सिलसिला लगातार चलता आ रहा है । जो आग लोकर के बाद कपड़े के बने हुए घोड़े में वह उसके बाद बच्चों के खिलौने में पुत्र वधू के कपड़ों में लगी । बच्चों के कंबल को भी नहीं छोड़ा वह भी जल गया ।
सर्दी में सोना पड़ गया खुले आसमान के नीचे
सर्दी के दिनों में परिवार को खुले आसमान के नीचे सोना पड़ रहा है घर के अंदर जितना भी सामान रखा हुआ था सारा सामान बाहर निकाल दिया क्योंकि जहां पर भी कुछ कीमती सामान रखा होता है वही आग लग जाती है। इसी डर से परिवार ने पूरा सामान बाहर रख दिया है खुले आसमान के नीचे अपना जीवन बिता रहे हैं । परिवार में एक डर बना हुआ है कहीं अगर हम कमरे में सोएंगे तो हमारे कपड़ों में आग लग सकती है और कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
https://youtu.be/8HSn8OQvbfU?si=cewi16PMu-YUCqoA
जिम्मेदार कौन है ? कौन लगा सकता है आग ?
परिवार ने बताया हमारे किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है । ना ही हमारा किसी से झगड़ा हुआ है हम परिवार में सभी अच्छे से रहते हैं आसपास के मोहल्ले में हमारा सब के साथ अच्छा तालमेल है हमें किसी के ऊपर कोई शक नहीं है कि आग कौन लगा सकता है ? हम चाहते हैं जल्दी से जल्दी कोई कार्रवाई की जाए जिससे हमें पता चले कि यह सब कौन कर रहा है ।
जांच टीम ने उठाए सैंपल
जांच टीम मौके पर पहुंची मौके का जायजा लिया। वहां से सैंपल एकत्रित किए गए । ताकि जल्दी से जल्दी यह पता लगाया जा सके आग के पीछे का कारण क्या है ? जिस प्रकार सब मानते हैं कि आग कोई तांत्रिक लग रहा है । दूसरी तरफ साइंस ये मनाती है कि साइंस के बिना कुछ भी संभव नहीं है। इसीलिए जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है साइंस सही है या फिर अंधविश्वास अब देखना यह होगा आग के पीछे का कारण कौन है ?
पहले भी आई है घटनाएं सामने
इस प्रकार की घटना कोई पहली घटना नहीं है । ऐसी घटनाएं पहले भी बहुत बार सामने आ चुकी हैं । और हर घटना का खुलासा भी हो चुका है। कुछ महीने पहले ही राजस्थान के एक गांव से ऐसा मामला देखने को मिला था जिसमें सभी मान रहे थे घर को कोई दूर बैठा तांत्रिक आग लगा रहा है । जिससे लगातार घर में आसपास में या परिवार वाले जहां भी जाते हैं वहीं आग लग जाती है । जिस हादसे ने एक बच्चे वह एक बुजुर्ग की भी जान ले ली थी प्रशासन ने अच्छे तरीके से जांच की और खुलासा किया । बाद में पता लगा आग लगाने वाला कोई तांत्रिक नहीं बल्कि परिवार का ही मुखिया भूप सिंह था । जिसने लालच में आकर परिवार के सदस्यों की जान ली थी। प्रशासन ,गांव ,मीडिया को गुमराह करने के लिए उसने किसी केमिकल के साथ आग लगाई और यह पाखंड रचाया । जिससे सब गुमराह हो जाए । और उसका गुनाह किसी के सामने ना आए । इसी प्रकार कुछ खबरें रोहतक जिले से और हरियाणा के अलग-अलग जिलों से भी देखने को मिली है । जहां पर कहीं ईट पत्थर तो कहीं आग लगने के किस्से सुनने को मिले हैं ।
