महेंद्र सिंह गाँव मोखरा खास के निवासी ने लगाया पूर्व विधायक व पुलिस प्रशासन पर लगाए बड़े आरोप :
महेद्र सिंह गाँव मोखरा खास के शयाम पाने के निवासी हैं ।
HR NEWS कि टिम द्वारा गाँव में विधानसभा चुनाव २०२५ का सर्वे किया जा रहा था । तब महेंद्र सिंह ने अपनी दुख भरी कहानी बताई कि किस प्रकार पुलिस प्रशासन व पूर्व विधायक श्री आनंद सिंह दांगी द्वारा उनका हक मारा गया और उन पर और उनके परिवार पर अत्याचार किए ।
खेत से ट्यबवेल चोरी होने पर जब महेद्र सिंह ने थाने में सिकायत दर्ज कराई तभी और भी कुछ किसानो के टुबवेल चोरी हुए थे इनका कहना है कि उन्हें चोरी के मुआवजे के रूप में पाँच हजार रुपय दिए गए परन्तु इन्हें नहीं मिले । महेद्र सिंह दांगी जी के समर्थक नहीं थे इसलिए उन्हें पैसे नहीं मिले । जब कोई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद पुलिस द्वारा जवाब में उन्हें कहा जाता हैं कि पुलिस पर राजनीतिक दबाव है ।वह उनकी कोई मदद नहीं कर सकते ।
इसी प्रकार उनके भाई के लड़के का रोड एक्सीडेंट का क्लेम भी उन्हें नहीं दिया गया जिसकी एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी ।
पूरी जानकरी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
महेंद्र सिंह द्वारा DSP को लिखे पत्रों कि फोटो ⬇️
[pdf_embed url=”http://haryana-news.com/wp-content/uploads/2024/09/photos-of-महेद्र-सिंह-lestes.pdf”]