पति और सास ने मिलकर कर दी अपनी बहू की हत्या ।
हरियाणा के जींद जिले में एक परिवार का आरोप है कि उनकी लड़की की हत्या उसी के पति और सास ने मिलकर की है, गले पर चोट के निशान मिले हैं ।
जब लड़की के गले पर चोट के निशान मिले तो लड़की के मायके वालों ने लड़की के ससुराल वालों पर आरोप लगा दिया कि उसे गला दबाकर मारा है । पुलिस ने लड़की के ससुराल वालों पर केस दर्ज कर , मामले की जांच में जुटी है ।
लड़की के पिता धर्मवीर ने बताया कि उसकी बेटी मंजू की शादी जाजवान के निवास की दीपक के सथ 2021 में हुई थी। मंजू को डेढ़ साल की बेटी भी है । आगे बताया कि उनके दामाद दीपक ने रात के 3:00 उन्हें फोन कर कहा कि मंजू का बीपी डाउन हो गया है वह तुरंत आ जाए।
मंजू का शव देख शक हुआ कि उसकी मौत हादसा नहीं साजिश है।
दीपक के कहने पर मंजू के पिता धर्मवीर और मां मुकेश समेत परिवार के लोग वहां पहुंच गए । वहां जाकर उन्होंने देखा कि मंजू बैड पर लेटी लती है । उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी जब उन्होंने उसे हाथ लगा कर देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है ।
मंजू के पिता धर्मवीर ने मुख्य पर पुलिस को बुलाया और सारी घटना की जानकारी दी , कैसे दीपक और दीपक की मां इंद्रावती ने उसकी बेटी को गला घोट कर मार डाला । मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची ।
मंजू के पिता ने दीपक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
जब दीपक और उसकी मां के खिलाफ मंजू के पिता ने केस दर्ज करवाया तब उन्होंने बताया कि मंजू के गले पर चोट के निशान हैं , उन्हें पूरा विश्वास है कि मंजू की मौत हादसा नहीं बल्कि साजिश है । तभी पुलिस ने दीपक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की पूरी जांच में जुटी है । जब पुलिस ने सब का पोस्टमार्टम करवा लिया तो मृतक का शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया ।
