Search

खेतों में मिली चप्पल ने खोल दिया मौत का राज। Hr newe

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चप्पल से खुला तीन मौतों का राज ,
पति को करंट लगवा कर मरवा दिया , पत्नी ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी , प्रेमी की मां ने शर्मसार होकर खुद को फांसी लगा ली।

करंट लगवा मार डाला खुद का पति ,
अपने ही देवर से मिलकर अपने पति को करंट लगवा दिया और उसे मौत की नींद सुला दिया । हरियाणा के जींद में अवैध संबंधों के चलते एक दंपत्ति की जान चली गई।
अपने पति को मरवा कर उसे हार्टअटैक का नाम दे दिया।


ताकि किसी को करेंट लगने की भनक तक ना लगे , और हुआ भी ऐसा ही सुरेंद्र यानी मृतक का अंतिम संस्कार भी करवा दिया ओर किसी को शक भी नहीं हुआ कि यह एक सोचा समझा प्लान है। फिर अचानक देवर भाभी के अवैध संबंधों का सच सबके सामने उजागर हो जाता है। इसके बाद उनकी बहुत बदनामी होती है। लोगों ने उन्हें ताने देने शुरू कर दिए , जिस कारण प्रेमी की मां ने भी बदनामी के डर से फांसी लगा ली।

मडर और प्रेम की पूरी जानकारी:
5 साल पहले सुरेंद्र की शादी पूजा से हुई थी । 1 साल बाद पूजा ने बेटे को जन्म दिया। दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ हंसी खुशी रहते थे । ठीक 1 साल बाद सुरेंद्र के चचेरे भाई से पूजा की नजदीकियां बढ़ने लगी, इसके बाद दोनों में अवैध संबंध बन गई सुरेंद्र के चचेरे भाई से संबंध बनने के बाद उसे अपने पति सुरेश से नफरत होने लगी ।
पति से नफरत हो गई  इसी कारण उसने अपने पति को खत्म करने का षड्यंत्र रचा । सोनू ने पुलिस को बयान दिया कि वह आए दिन मुझे परेशान कर अपने पति को खत्म करने का दबाव बनाती थी। क्योंकि जैसे-जैसे सोनू से सबंध गहरा हो रहा था। वह सुरेश से वैसे-वैसे नफरत करने लगी । वह उसे रास्ते से हटाना चाहती थी। नतीजा ये रहा दोनों ने सुरेश की हत्या की साजिश रच दी।

प्लान बना खेत में बलाया : –
‌ सोनू ने पुलिस को बताया कि 27 मार्च की रात को सुरेंद्र के पास फोन कर उसे शराब पिलाने के लिए लालच दिया और खेतों में बुलाया । दोनों एक ही कार में खेत में गए। सोनू ने कार की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध दिया।‌ ताकि नंबर प्लेट पर रास्ते में पड़ रहे सीसीटीवी मे दिख ना जाए।‌ तभी सोनू ने सुरेंद्र को बहुत सारी शराब पिला दी । सुरेंद्र बेसुध हो गया । फिर प्लान अनुसार कार में रखी बिजली वाली मोटर से सुरेंद्र को करंट लगाकर मार दिया।
फिर उसी कार से शव को घर ले आया । फिर पूजा और सोनू ने मिलकर सुरेंद्र की बॉडी को बेड पर सुला दिया जैसे कि वह सो रहा हो, अगली सुबह पूजा जोर-जोर से चिल्लाने लगी और रोने लगी,,, कि सुरेंद्र हिल डुल नहीं रहा है ना ही किसी से बात कर रहा है,,,, मेरा पति मर गया है, इसकी वजह उसने हार्टअटैक बताया,  कहां की सुरेंद्र की छाती में दर्द हो रहा था।‌ जिस कारण सुरेंद्र का बिना पोस्टमार्टम किए ही अंतिम संस्कार कर दिया।
खेत में मिली सुरेंद्र की चप्पल ।
जब सुरेंद्र का भाई खेत में गया तो उसने देखा कि वहां सुरेंद्र की चप्पल पड़ी है और वहां घसीटने और गाड़ी के टायर के निशान भी है । तभी सुरेंद्र के भाई को सुरेंद्र की मौत के पीछे किसी की साजिश नजर आई ,,,, तभी सरेंद्र के भाई ने खेतों के रास्ते में आने वाले सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया । तभी उसने देखा कि सुरेंद्र की मौत वाली रात को सोनू अपनी कार में सुरेंद्र को ले जा रहा था । लेकिन वापिस नहीं लौट, इस कारण सुरेंद्र के भाई को पूजा और सोनू पर शक हुआ ।
जब मामला पुलिस तक पहुंचा पूजा और सोनू का रिश्ता उजागर हो गया , तो पूजा डर गई कि अब उसे लोगों के ताने सुनने पड़ेंगे, इस कारण पूजा ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसी बीच सोनू भी अपना घर और गांव छोड़ फरार हो गया।

सोनू की मां ने लगाई खुद को फांसी,


जब सोनू और पूजा का सच सबके सामने आया तो सोनू की मां शर्म से तार – तार हो गई । धीरे-धीरे पूरे गांव में उसकी करतूत फैल गई । जिस कारण लोग तरह‌ – तरह है की बातें बनाने लगे और सोनू की मां को ताने मिलने लगे इन सबसे तंग आकर उसने ख़ुद को फांसी लगा ली। और अपनी जान दे दी । सोनू अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने भी नहीं आया।

सोनू जब पुलिस के हाथ लगा तो पुलिस को गुमराह करते नजर आया वह पुलिस को बार-बार मामला घूमते नजर आया ।
कभी कुछ बोलता तो कभी कुछ कहता । लेकिन पुलिस ने पहले ही पूजा की और सोनू की कॉल डिटेल निकाल ली थी। सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस के हाथ लग चुके थे। पुलिस ने सोनू के सामने सारे एविडेंस रख दिए, जिस कारण सोनू ज्यादा देर बातें छुपा न सका और अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Priyanka Siwach
Author: Priyanka Siwach

ये भी पढ़ें...