महम // रोहतक // हरियाणा
रोहतक जिले के महम कस्बे में दीपावली के बाद बीती रात को एक बड़ी दुर्घटना हुई । दुर्घटना ने एक किरयाना की दुकान को जलाकर राख कर दिया ।
दुकान में करोड़ों रुपए का सामान बताया जा रहा है । तीन मंजिला दुकान जिसने थोक विक्रेता का सामान भरा पड़ा था । महम शहर में सब्जी मंडी के पीछे बनी किरयाना की दुकान को पिछले 30 साल से संजीव नाम का व्यापारी चला था । संजीव भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष है । व्यापारी ने बताया कि वह रात को जब दुकान को बंद करके घर गया था तब सब कुछ ठीक था । देर रात 2:56 मिनट पर दुकान के पास से चौकीदार का फोन आया और उसने बताया कि उसकी दुकान में आग लग गई है । जब हमने यहां पर आकर देखा तो आग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी ।
दमकल को सूचित किया 3:30 बजे के लगभग दमकल की गाड़ी पहुंची । लगातार प्रयास करने पर दोपहर 11 बजे आग पर काबू पाया गया । दुकानदार का कहना है कि मेरी दुकान पिछले 30 साल से चला रहा हु । मैं इलाके का थोक व्यापारी हु । मेरी दुकान में लगभग 80 , 90 लाख रुपए का सामान था जो फिलहाल जलकर राख हो चुका है ।
सूचना मिलने पर महम से कांग्रेस पार्टी के विधायक बलराम दांगी व भाजपा पार्टी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा जी मौके पर पहुंचे । मौके का नुमायना कर दुकानदार को आश्वासन दिया सरकार से हर संभव मदद करवाई जाएगी । महम शहर के मौजूदा पार्षदो ने भी इस दुख के पल में शिरकत करते हुवे प्रशासन से मदद करवाने का आश्वाशन दिया । संजीव ने सरकार से मदद की गुहार लगाई ।