Search

Pahalgam terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले की हकीकत आई सामने । हरियाणा के विनय नरवाल के साथ 25 लोगों की हुई मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक बार फिर इतिहास दोहराया गया, एक बार फिर कुछ घटिया लोगों ने अपनी औकात दिखाई, एक बार फिर बेकुसूर लोगो को भारत ओर पाकिस्तान की दुश्मनी की बलि चढ़ाया गया।

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, ओर उस आतंकी हमले में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 26 लोगों की मौत हो गई। एक पल में 26 घरों के दीपक बुझ गए, इस हमले में करनाल के रहने वाले विनय नरवाल की भी मौत हो गई।

विनय नरवाल जो कि Indian navy में अफसर थे, जिन की हाल ही में शादी हुई थी, सोचो जिस घर में अभी शादी की मिठाई भी खत्म नहीं हुई होगी, उसी घर में अब मातम छा गया।


विनय नरवाल कौन था मूल रूप से करनाल के भोसली गांव के रहने वाले विनय पिछले 15 सालों से करनाल के सेक्टर 7 में रह रहा है। विनय की 16 अप्रैल को ही हिमांशी के साथ शादी हुई थी ओर 19 अप्रैल को reception हुआ। Reception के अगले ही दिन अपनी पत्नी के साथ वो गुड़गांव गए ओर वहां से जम्मू कश्मीर घूमने पहुंच गए। मंगलवार को जब अपनी पत्नी के साथ वे बैसारन घाटी में घूम रहे थे, जिसमें आतंकियों ने हमला कर दिया इस हमले में विनय नरवाल की मौत हो गई।

हमले के बाद का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें विनय की पत्नी अपना दर्द बताते हुए कहती हुई दिख रही है कि वो अपने पति के साथ भेल पूरी खा रही थी, तभी एक आदमी वहां आया और उसने बोला कि ये मुस्लिम नहीं है ओर विनय को गोली मार दी।

जैसे ही विनय नरवाल की मौत की खबर उनके घर वालों को करनाल में हुई तो मानो वहां मातम छा गया। उनके घर परिवार वाले, रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने उनके घर तभी से पहुंच रहे है,

कितने लोगों की मौत हुई है ?
इस आतंकी हमले में जागरण की रिपोर्ट के अनुसार 27 लोगों की मौत होने का अनुमान हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है । करीब 17 लोगों के घायल होने का अनुमान है । मृतकों में इजरायल और इटली के 2 पर्यटक भी शामिल है ।

मृत व्यक्तियों का ब्यौरा

घायलों का ब्यौरा

मंगलवार हुवे भीषण आतंकी हमले के बाद मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए । जहां पर अधिकारी पुलिस कक्ष में पुष्पांजलि करेंगे । हालांकि अधिकारियों ने अभी 26 शव मिलने की पुष्टि जताई है ।

श्रीनगर पहुंच गृह मंत्री अमित शाह
बुधवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे जहां पर बाद में PCR में एक समारोह के दौरान मृतकों के ताबूतों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने किया हेल्प लाइन नंबर शुरू
हमले के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सहायता प्रदान हेतु एक नंबर जारी किए है ताकि उनके परिजन किसी हमले में फंसे किसी अपने की जानकारी ले सके ।

मदद के लिए इन नंबरों पर कॉल करे
इमरजेंसी कंट्रोल रूम- श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651
अनंतनाग पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए। मोबाइल नंबर 9596777669 और फोन नंबर 01932225870 पर अपनों की
आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर – 7006058623
इन्फोर्मेशन ली जा सकती है। इसके साथ ही 9419051940 नंबर पर व्‍हॉट्सएप किया जा सकता है।

 

Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...