Search

ज्योति मल्होत्रा निकली पाकिस्तानी जासूस। Hr news

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

     ज्योति मल्होत्रा के मिले ISI से लिंक। 

ज्योति मल्होत्रा करती थीं पाकिस्तान अधिकारियों से छुप कर मुलाकात।

ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी कनेक्शन मिला।

ज्योति के केक डिलीवरी बॉय से फोटोज भी वायरल हुए।

दानिश कौन है और ज्योति की दोस्ती दानिश से                      कैसे हुई।  

साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान का वीजा लेने दिल्ली में पाक दूतावास गई हुई थी वहां उस की मुलाकात पाकिस्तान के उच्चायोग के प्रमुख एहसान –उर– रहमान आलियास दानिश से हुई। पहली बार की मुलाकात में ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे, धीरे –धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी थी।

आपको बता दे कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है , ज्योति मल्होत्रा भी उन्हीं लोगों में से एक है।8 लोगों की गिरफ्तारी हुए लेकिन उन में से सबसे चर्चित नाम ज्योति मल्होत्रा है। ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है, ज्योति मल्होत्रा एक फेमस यूट्यूबर थी, उनके ISI से संपर्क बताए जा रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा ‘ Travel with jo ’के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलती है। ज्योति मल्होत्रा अकसर पाकिस्तान जाती रहती थीं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि ज्योति कैसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की संपर्क में आई।

ज्योति ने पुलिस को बताया कि :

व्हाट्सअप , स्नैपचैट , टेलीग्राम जैसे ऐप से जानकारी देती थी । वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से बात करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करती थीं। उन्हें इन सब के जरिए सूचना पहुंचाती थी।

पाकिस्तानी एजेंसी से ज्योति का कनेक्शन मिला है।

         अली ने ज्योति को कोई बार पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मिलवाया था। इसमें शाकिर और राणा शहबाज का नाम सामने आया था । आपको बता दे कि ज्योति पर किसी को शक ना हो इसलिए ज्योति ने शाकिर का नंबर जट रंधावा के नाम से सेव किया हुआ था। यह तक कि ज्योति के पाकिस्तान रहने और घूमने का सारा इंतजाम दानिश ने किया हुआ था।

ज्योति कई बार पाकिस्तान जा चुकी थी। ज्योति की एक आदमी के साथ फोटो बहुत वायरल हो रही है। वह आदमी कोई और नहीं बल्कि जब पहलगाम में आतंकी हमले हुआ उस के बाद पाकिस्तान के दूतावास में केक लेकर गया था जिसका वीडियो कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था। ज्योति मल्होत्रा को कोई बार पाकिस्तान के दूतावास की पार्टियों में आमंत्रित किया जाता था जिसके ब्लॉग्स ज्योति के यूट्यूब चैनल पर भी देखें जा सकते हैं।

दानिश पर कैसे हुआ शक :–

दानिश जो कि ज्योति का दोस्त बन चुका था अब उसे भारत देश से बाहर निकाल दिया गया है। दानिश को लेकर खुलासे हुए हैं कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था और कई निजी जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई जा चुकी है , सीजफायर के बाद 13 मई को भारत सरकार ने दानिश को पाकिस्तान वापस लौटाने का आदेश दे दिया था और वो जा भी चुका है।

भारतीय एजेंसी कोई सवालों के जवाब ज्योति मल्होत्रा से पूछ रही है , जिससे पता लगाया जा सके कि देश के सुरक्षा में कही चूक ना हो जाए और पहलगाम से बड़ी साजिश को अंजाम ना दिया जा सके।

Priyanka Siwach
Author: Priyanka Siwach

ये भी पढ़ें...