सरकार ने पहले गानों पर और अब मासूम शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो गया है , शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। पहले उनके गाने डिलीट किए गए और अब उन का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिए गया। शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार के उच्च अधिकारी इसके पीछे है। उन्होंने बताया कि कैसे उन के कार्यक्रम पर भी रोक लगाई गई और अब उन का इंस्टाग्राम फैन पेज भी सस्पेंड कर दिया।
मासूम शर्मा ने कहा कि ऐसे तो इंडस्ट्री बंद हो जाएगी।
हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सात लाख फॉलोवर थे, इस पर मासूम शर्मा ने कहा कि ये सब सरकार में उच्च स्तर पर बैठे व्यक्ति कर रहे है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि वो मामले की तह तक जाकर रहे गए। जैसा उन्हें पता चला कि उनका फेंपेज़ बंद हो गया है तो उन्होंने इस की जानकारी फेसबुक पेज पर लिख कर बताया कि पहले कैसे उन के गाने डिलीट किए गए ओर अब उन का इंस्टाग्राम फैन पेज पर रोक लगा दी।ओर यही नहीं बल्कि उन के मेरठ और ग्वालियर में होने वाले कार्यक्रम पर रोक लगा दी , और अब इंस्टाग्राम को बैन कर दिया।
मासूम शर्मा ने अपना अकाउंट चालू करने की कोशिश की:
मासूम शर्मा ने अपना अकाउंट चालू करने की कोशिश करी मगर उनका पेज़ चालू ना हो पाया , इंस्टाग्राम अकाउंट पर मासूम शर्मा ने 7 लाख 61 हज़ार फॉलोवर थे। अचानक जब वो अपना अकाउंट चालू करते है तो उन्हें मैसेज मिलता है कि उनका अकाउंट उपलब्ध नहीं है। जिस अकाउंट को हटाया गया है उस अकाउंट की पोस्ट में मासूम शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ खड़े थे इस के बाद मासूम शर्मा ने उसी पोस्ट को फेसबुक पेज पर भी डाला है। उन्होंने ये अकाउंट वीडियो प्रमोशन के लिए बनाया था। लेकिन अब वो भी उन से छीन गया।
अकाउंट बंद होने पर मासूम शर्मा की प्रतिक्रिया :
जैसे ही उन का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होता है तो उन का बयान सामने आता हैं की इस कार्य में सरकार की सीधे रूप से भूमिका नहीं है , लेकिन सरकार में उच्च पद पर बैठे अधिकारी ही ये सब काम करवा रहे हैं । उन्होंने कहा कि उन का अकाउंट बंद हुआ नहीं है बल्कि करवाया गया है।
गाने डिलीट हो पर भी मासूम शर्मा ने CM सैनी से कहा था कि कानून सब के लिए है तो फिर एक आदमी टारगेट क्यों किया गया।
