हरियाणा के हिसार जिले में बालसमंद गांव में एक पाकिस्तानी हिंदू परिवार को पकड़ा है । इस परिवार में कुल 15 सदस्य हैं । इनका वीजा भी खत्म हो चुका था । पिछेल 7 महीने से ये परिवार बालसमंद में रह रहा था ।
पाकिस्तानी हिंदू परिवार को दिल्ली भेजा गया
पहलगाम में मंगलवार को हुवे आतंकी हमले के बाद पुलिस इस कारवाही को अंजाम दिया है । इस पाकिस्तानी हिंदू परिवार को दिल्ली भेज दिया गया है ।
कौन कौन है परिवार में । कहा से आए थे
इस पाकिस्तानी हिंदू परिवार में 8 बच्चे 3 लड़किया , 3 महिलाएं और एक बुजुर्ग है । इस परिवार का 1 अक्टूबर 2024 को वीजा खत्म हो गया था । ये सभी पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद से आए थे । वीजा खत्म होने के बाद भी ये यही रह रहे थे । पुरा परिवार इन दिनों एक निजी अस्पताल में बने कमरों में रह रहा था । इन्होंने खुद को हिंदू बताया है ।
पाकिस्तान पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप
इस परिवार ने बताया कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहते । उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया की वहां पर उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है । उन्हें बहुत ज्याद परेशान किया जाता है । हिसार पुलिस ने उन्हें बस के द्वारा दिल्ली स्थित पाकिस्तान कैंप में भेज दिया है । बाकी की करवाई वहीं से की जाएगी
भारत छोड़ने का 48 घंटे का दिया टाइम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सार्क वीजा पर रोक लगा दी है । सरकार ने भारत में आए सभी पाकिस्तानियो को 48 घंटे का टाइम दिया है । 48 घंटे के अंदर सभी पाकिस्तानी भारत छोड़ से ओर वे अपने देश वापिस लौट जाएं ।
भारत में कैसे आया पाकिस्तानी हिंदू परिवार
राजस्थान में कई पाकिस्तानी परिवार कच्चे मकान बनाकर रह रहे थे । तात्कालिक आइ ए एस टीना डाबी की ओर से इन पाकिस्तानी आए परिवारों के लिए पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू हुई थी । इस सिलसिले में हरिओम दिल्ली दिल्ली निवासी भी यहां आया हुआ था । यहां पर उसकी मुलाकात दयालदास से हुई जो 2011 में भारत आया था । वह पाक वीजा से भारत आया था ।
उसने हरिओम को बताया कि सिंध हैदराबाद (पाकिस्तान) में उसका परिवार रहता है । हिंदू होने पर भी उनके बच्चों को पाकिस्तान के स्कूलों में कुरान पढ़ाने के लिए मजबूर किया जाता है । बहन बेटियों पर बहुत हत्याचर होते है । इसलिए वह भी हिंदुस्तान आना चाहते है।
इसके बाद दोनों ने मिलकर दयालदास के परिवार को भारत लाने का प्रयास शुरू कर दिया । जिसके बाद पाकिस्तान के शोभा और उसके परिवार वीजा लगवाया गया । 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर 25 अगस्त 2024 को पुरा परिवार भारत आया था ।
इसके बाद शोभा ओर उसका परिवार कुछ दिन दिल्ली में रहें । जहां पर हरिओम के उनकी मदद की । इसके बाद ये बालसमंद में रहने लगे
खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
