Search

Haryana: ई रिक्शा चालक की बेहरमी से हत्या पत्नी रात भर करती रही तलाश पर नहीं लगा था भेदई रिक्शा चालक की बेहरमी से हत्या पत्नी रात भर करती रही तलाश पर नहीं लगा था भेद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Haryana:

हरियाणा के पानीपत में रिसालु रोड के स्थित पर कृष्णा गार्डन के सामने एक ई रिक्शा चालक वाले की गला रेट कर हत्या कर दी गई है, ई-रिक्शा चालक ने अपने एक दोस्त के साथ सेक्टर 29 में रहता था इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था, जिस वजह से उसकी पत्नी ने उसकी तलाश करना शुरू कर दी। इसके बाद सुबह में उसका सब मिला। वही सेक्टर 29 थाना पुलिस ने उसकी पत्नी के बयान के आधार पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया इसके बाद पोस्टमार्टम करा कर सर्व परिजनों को सौंप दिया गया है।
बिहार के खगड़िया जिले के स्थित कन्हैया चौक के निवासी पिंकी ने बताया कि वह सेक्टर 29 पार्ट 2 में किराए पर रहती है। और वह एक फैक्ट्री में श्रमिक है। वही आगे और बताया कि उसके प्रति रविन चौधरी 42 वर्षीय ई रिक्शा चलाते थे। वह बुधवार सुबह को 8:00 ई रिक्शा लेकर अपने घर से काम के लिए निकल गए थे। वह देर रात तक अपने घर नहीं लौटे। इसके बाद उसने उसकी तलाश की लेकिन उसका भेद नहीं लगा।
वह अपने पड़ोसी के मोनू के पास गई जहां उसने मोनू से पति रविन के बारे में पूछा तो मोनू ने उसे बताया कि उसके पास रविन की कॉल आई थी रवि ने उसे बताया था कि वह हैंड फेब फैक्ट्री के सामने है और उसके दोस्त की मोटरसाइकिल की चाबी गुम हो गई है। वह उसे वहां पर बुला रहा था, लेकिन उसने वहां आने से इनकार कर दिया था।
वही उसकी पत्नी ने रात भर पति रविन की तलाश करती रही। इसके बाद जब सुबह तक वह घर नहीं आ पाया तो वह मोनू के साथ उसकी तलाश में रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन के पास पहुंच गई तो यहां रविन की ई रिक्शा खड़ी दिखाई दिया। वहीं ई रिक्शा के पास उसके पति का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा था। रविन प्रवीण का धारदार हथियार से गलत रहता गया था। यहां सेक्टर 29 थाना पुलिस की टीम पहुंच चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे वारदात स्थल का जायजा लिया और एफएसएल ने यहां से नमूने जुटाए और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

सीआइए की टीम भी जांच में जुटी

वारदाता की खबर पर सीआईए वन, 2 वा 3 की टीम मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस के टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। वही जिसके बाद रविन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। और उसकी पत्नी से रविन के दोस्तों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। जबकि सेक्टर 29 पुलिस थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयानों पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं लोगों से पूछताछ की जा रही है। और पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। उम्मीद है की हत्यारोपी जल्द उनकी गिरफ्त में होंगे।

Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...