रोहतक में फुटपाथ पर मिला अनजान व्यक्ति
रोहतक में फुटपाथ पर नशे की हालत में बेहोश पड़ा मिला एक अनजान युवक। पहचान के लिए युवक के पास कोई आईडी या मोबाइल फोन नहीं मिला हैं । प्रशासन युवक की पहचान करने की कोशिश कर रहा है ।युवक के हालात काफी गंभीर है शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी हैं। यदि कोई भी व्यक्ति युवक को जानता है तो युवक के परिवार जनों को जरूर सूचित करें और साथ ही प्रशासन को भी ताकि जल्द से जल्द इसे परिवार जनों तक पहुंचाकर उनकी मदद की जा सके ।

Author: Haryana News
Post Views: 583