Partner links from our advertiser:

Search

रोहतक में भाजपा कार्यकर्ताओं में बगावत शुरू 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सभी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई टिकट सही नहीं बांटने का लगाया गया आरोप ।

7 तारीख को लिया जाएगा बड़ा फैसला पार्टी छोड़ेंगे या साथ रहेंगे 

 

जब से हरियाणा विधानसभा चुनाव के कैंडिडेट लिस्ट जारी हुई है तब से कार्यकर्ताओं में बगावत शुरू हो चुकी हैं टिकट की उम्मीद लगाए बैठे शमशेर सिंह खरकड़ा और राधा अहलावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें शमशेर सिंह खरकड़ा ने कहा

हमने अभी हार नहीं मानी है उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को सावंत ना दी निराश होने की आवश्यकता नहीं है अभी सिर्फ टिकट कटी है हमने अभी मैदान नहीं छोड़ा है और ना ही अभी हम हारे हैं और और ना ही हमने अभी पार्टी को छोड़ा है निर्णय आना अभी बाकी है मीडिया की की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह अभी कोई भी भरम ना फैलाएं अभी तक हमने पार्टी छोड़ने का कोई भी फैसला नहीं लिया है आने वाली 7 तारीख को फैसला लिया जाएगा कि हमें पार्टी मैं रहना है या पार्टी छोड़नी है पत्रकार ने सवाल किया राधा अहलावत की इतनी मेहनत करने के बावजूद भी टिकेट नही मिला । 

जवाब देते हुवे कहा इसी वजह से मैं अभी तनाव में हु और अपनी बात ख्तम हुवे बोले अभी कोई फैसला नही लिया जा सकता जो भी होगा 7 तारीख को होगा ।

Partner links from our advertiser:

Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...