Search

विनेश फोगाट-बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो रहे: राहुल से मिले; बजरंग को हरियाणा की 2, विनेश को 3 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा में है  उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे दोनों के चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं। राहुल से मिलने के बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले। उनकी करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई।विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा- विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस जॉइन करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते है ।

दिल्ली में मुलाकात के बाद राहुल गांधी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का हाथ पकड़े दिखे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी बजरंग को 2 और विनेश को 3 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर दे चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट अपने ससुराल जींद के जुलाना या दादरी और बजरंग पूनिया झज्जर के बादली से चुनाव लड़ सकते हैं।

हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार कोकहा था- चुनाव लड़ने का फैसला विनेश फोगाट का होगा। इसेलेकर बुधवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की कोशिश है कि दोनों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर पहलवान आंदोलन को BJP के खिलाफ भुनाया जा सके। बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस को पॉजिटिव संकेत मिले हैं, लेकिन बात विनेश पर अटकी हुई है । 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणु गोपाल के आवास पर पहुंचे                      बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट।

विनेश को इन 3 सीटों का ऑफर

सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट को जिन 3 सीटों का ऑफर दिया गया है, उनमें पहली 2 सीटें चरखी दादरी की दादरी और बाढड़ा हैं।  विनेश अगर दादरी से हामी भरेंगी तो उनका मुकाबला चचेरी बहन दंगल गर्ल बबीता फोगाट से हो सकता है। विनेश को तीसराऑप्शन जींद की जुलाना सीट का दिया गया है।

बजरंग को इन 2 सीटों का ऑफर

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बजरंग पूनिया को भी दो सीटों का ऑफर दिया गया है। बजरंग सोनीपत से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन यहां से कांग्रस मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार को ही टिकट देना चाहती है। पंवार जेल में बंद हैं। वे चुनाव न लड़े तो उनके बेटे या बहु को टिकट मिल सकता है।

बजरंग ने झज्जर की बादली सीट में भी दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन यहां से कांग्रेस को मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटनी पड़ेगी। वत्स बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं, इसलिए कांग्रेस अगर उनका टिकट काटती है तो ब्राह्मण वोट बैंक नाराज हो सकता है।

भूपेंद्र हुड्डा टिकट की पैरवी कर रहे है

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कैंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भूपेंद्र  हुड्डा ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को टिकट देने की पैरवी की। हुड्डा ने कहा कि पहलवानों के साथ खड़े होने से हरियाणा में लोगों का समर्थन कांग्रेस के पक्ष में आएगा। केंद्रीय चुनाव समिति नेइसके लिए चर्चा के बाद हामी भर दी।

 

Haryana News
Author: Haryana News

ये भी पढ़ें...