कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है । हमले में मारे गए 26 लोगों के शवो की जांच करने वाली मेडिकल टीम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है । उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी लोग अर्धनग्न अवस्था में थे । इससे ये ही सिद्ध होता कि आतंकियों ने मारने से पहले उनके अंग से धार्मिक पहचान करने की कोशिश की गई है । सुरक्षा बल और जांच अधिकारियों ने जब शव की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 26 में से 20 की निचले कपड़े अस्त वस्त पड़े थे
उनके निजी अंग भी दिखाई दे रहे थे ।
मेडिकल टीम से बताया था कि कई शवो के प्राईवेट पोर्ट नजर आ रहे थे । जालिमों ने पर्यटकों की धार्मिक पहचान करने का क्रूर तरीका अपनाया है । ऐसा ही तरीका आरंगजेब जैसे शासकों के समय पर अपनाया जाता था । हमले के चश्मदीद में बताया कि हमलवारों ने पहले उनका पहचान पत्र मांगा फिर उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा गया । जब आतंकवादियों को किसी प्रकार का संदेह लगा तो कपड़े तक उतरवा लिए ताकि उनके अंग से उनके धर्म की पहचान हो सके ।
